Page Loader
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका की नई फिल्म का ऐलान, नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान बने जोड़ीदार
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका की नई फिल्म का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

भाग्यश्री की बेटी अवंतिका की नई फिल्म का ऐलान, नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान बने जोड़ीदार

Jan 03, 2025
01:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी की नई फिल्म 'इन गलियों में' का ऐलान हो गया है। वह इससे पहले तेलुगु फिल्म 'नेनु स्टूडेंट सर' और वेब सीरीज 'मिथ्या' में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में अवंतिका की जोड़ी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के छोटे बेटे विवान शाह के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं। अभिनेता जावेद जाफरी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आइए बताते हैं 'इन गलियों में' कब रिलीज होगी।

पोस्टर

पहला पोस्टर आया सामने 

'इन गलियों में' के निर्देशन की कमान अविनाश दास ने संभाली है, जिन्हें 'रात बाकी है' और 'अनारकली ऑफ आरा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। विनोद यादव और नीरू यादव इसके निर्माता हैं। 'इन गलियों में' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर