Page Loader
नसीरुद्दीन शाह वेब सीरीज में निभाएंगे अकबर का किरदार
नसीरुद्दीन शाह निभाएंगे अकबर का किरदार

नसीरुद्दीन शाह वेब सीरीज में निभाएंगे अकबर का किरदार

Dec 16, 2022
11:55 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने सहज अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी अगली वेब सीरीज में मुगल के महान बादशाह अकबर का किरदार निभाने वाले हैं। इस वेब सीरीज का शीर्षक 'ताज' रखा गया है। प्रोडक्शन कंपनी कॉन्टिलो एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया जाएगा। बता दें कि नसीरुद्दीन पिछली बार फिल्म 'मारीच' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।

बयान

अकबर के बेटों के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई पर है सीरीज- नसीरुद्दीन

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने अपनी इस सीरीज को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा, "यह 'ताज' नाम की एक सीरीज है। यह अकबर और उनके बेटों के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई के बारे में है। मैं अकबर की भूमिका निभा रहा हूं और यह पापाजी (मुगल-ए-आजम में पृथ्वीराज कपूर) के वर्जन की तरह बिल्कुल नहीं होगा।" इस सीरीज में धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी और राहुल बोस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।