एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ है 'टोटल धमाल' का ट्रेलर, 19 साल बाद साथ दिखे अनिल-माधुरी
फिल्ममेकर इंद्र कुमार की मशहूर 'धमाल' सीरीज़ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। इस सीरीज़ की नई फिल्म 'टोटल धमाल' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ हो चुका है, जिसमें एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ नजर आ रहा है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं। ट्रेलर रिलीज़ से पहले अजय ने इंस्टाग्राम पर कई अजब-गजब पोस्ट शेयर किए थे।
अरशद-जावेद की जोड़ी फिर कर रही है 'धमाल'
ट्रेलर से साफ नज़र आ रहा है कि 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है। ट्रेलर में फिल्म की कास्ट दर्शकों को हंसाती हुई नज़र आ रही है। ट्रेलर की शुरुआत Rs. 50 करोड़ के राज के साथ होती है, जिसके बाद पूरी टीम पैसे के लालच में जनकपुर पहुंंचने की कोशिश में लग जाती है। इसी को लेकर फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। अरशद-जावेद की जोड़ी ट्रेलर में अपने जोक्स से जबरदस्त मनोरंजन कर रही है।
'क्रिस्टल' भी करेगी एक्टिंग, हॉलीवुड में आ चुकी है नज़र
'टोटल धमाल' में क्रिस्टल नामक एक बंदरिया भी एक्टिंग करेगी, जो हॉलीवुड की कई फिल्मों का भी हिस्सा रही है। फिल्म की कहानी का ताना बाना जंगल के इर्द गिर्द बुना गया है, जिसमें बीच-बीच में कई जानवर दिखाई देते हैं।
19 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे अनिल-माधुरी
फिल्म में अनिल और माधुरी पति-पत्नी के किरदार में हैं। खबरों के मुताबिक अनिल के किरदार का नाम अविनाश है। 'टोटल धमाल' के जरिए अनिल और माधुरी लगभग 19 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। अनिल और माधुरी की जोड़ी 90 के दशक की हिट जोड़ी रही है। ये दोनों 'बेटा', 'राम-लखन' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ नज़र आए थे। आखिरी बार अनिल-माधुरी 'पुकार' में साथ दिखे थे। 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज़ होगी।
साल 2007 में रिलीज़ 'धमाल' को दर्शकों ने खूब किया था पसंद
'धमाल' की पहली सीरीज़ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद उसका सीक्वल 'डबल धमाल' भी बनाया गया था। 'डबल धमाल' में कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत भी थीं।