Page Loader
'पाताल लोक 2' का टीजर जारी, हाथीराम चौधरी बन लौट रहे जयदीप अहलावत
'पाताल लोक 2' का टीजर जारी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

'पाताल लोक 2' का टीजर जारी, हाथीराम चौधरी बन लौट रहे जयदीप अहलावत

Jan 03, 2025
12:56 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से अभिनेता जयदीप अहलावत अपनी आगामी वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह साल 2020 में आई वेब सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन है, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। लगभग 4 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। अब निर्माताओं ने 'पाताल लोक 2' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें जयदीप का धांसू अवतार दिख रहा है और वह एक कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं।

पाताल लोक 2

जानिए कब और कहां होगी रिलीज

'पाताल लोक 2' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। जयदीप के अलावा इस सीरीज में अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय सीरीज 'पाताल लोक 2' के निर्देशक हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट