Page Loader
हुमा के साथ वेब सीरीज 'मिथ्या' से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहीं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका
'मिथ्या' से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहीं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका

हुमा के साथ वेब सीरीज 'मिथ्या' से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहीं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका

Jan 28, 2022
12:09 pm

क्या है खबर?

भाग्यश्री किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी पहली और एक ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' से रातों-रात स्टार बन गई थीं। एक ओर जहां लंबे समय बाद भाग्यश्री ने पर्दे पर वापसी की है, वहीं अब उनकी बेटी अवंतिका दसानी भी अभिनय जगत में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह निर्देशक रोहन सिप्पी की अगली फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

पोस्टर

'मिथ्या' का पोस्टर आया सामने

अवंतिका साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या' से अभिनय जगत में आगाज कर रही हैं। उन्होंने इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है। इसके निर्देशक रोहन सिप्पी हैं। चर्चा थी कि अवंतिका अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनने वाली हैं और अब आखिरकार इसकी पुष्टि हो गई है। 'मिथ्या' से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात है कि सीरीज में अवंतिका अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

रीमेक

अंग्रेजी शो 'चीट' का रीेमेक है वेब सीरीज

'मिथ्या' लोकप्रिय अंग्रेजी सीरीज 'चीट' से प्रेरित है। इसमें दार्जिलिंग में हिंदी साहित्य की प्रोफेसर जूही (हुमा कुरैशी) और उनकी छात्रा रिया (अवंतिका) के खराब होते संबंधों को दिखाया गया है। क्लास में दोनों की नोक-झोंक चिंगारी का रूप ले लेती है। हालात उस समय खराब हो जाते हैंं, जब कई हैरतअंगेज खुलासे होते हैं। एप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज को छह भागों में दिखाया जाएगा। परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी भी इसमें नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

ब्रिटिश सीरीज 'चीट' में अभिनेत्री कैथरीन केली, मौली विंडसर और टॉम गुडमैन-हिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसकी संजीदा कहानी और किरदारों ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था। उलझे हुए किरदारों के अभिनय से सजी यह दिलचस्प सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी।

ऐलान

अवंतिका और हुमा ने किया ये पोस्ट

अवंतिका ने सोशल मीडिया पर 'मिथ्या' की पहली झलक फैंस को दिखाते हुए लिखा, 'झूठ के इस जाल के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार है? मिथ्या ZEE5 पर आ रही है। अपनी पहली वेब सीरीज की घोषणा करते हुए विनम्र, आभारी और उत्साहित हूं।' हुमा ने लिखा, 'अफवाहों पर विराम लगाने का समय आ गया है। सभी झूठे और बेइमान लोगों का पर्दाफाश करने का समय आ गया है। जल्द ही ZEE5 पर आपको इस झूठी दुनिया से रूबरू कराएंगे।'

लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं अवंतिका

बात करें अवंतिका दसानी की तो वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं। अवंतिका 26 साल की हैं। उन्होंने लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वह यहां से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ले चुकी हैं। अवंतिका को एक्टिंग, ट्रैवलिंग, डांसिंग, फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी करना काफी पसंद है। उनका नाम म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक के साथ जुड़ चुका है।