क्या टीवी पर फिर से लौटेगा 'बूगी वूगी'? जाफरी ब्रदर्स ने कही ये बात
90 के दौर में कई शो लोकप्रिय हुए। डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' इसी फेहरिस्त में शुमार है। मस्ती और मनोरंजन से भरपूर इस शो ने छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज को बढ़ावा दिया था। अब इसका नया सीजन पर्दे पर लौट सकता है। खुद जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद व दोस्त रवि बहल ने इस बारे में बात की है। आइए जानते हैं शो के बारे में क्या कुछ बोले जाफरी ब्रदर्स।
शो के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं जावेद
पिंकविला से बात करते हुए शो के जज रहे रवि ने कहा, "हम आज भी नौजवान हैं, फिट हैं, जिसको आना है आ जाओ। हम काम कर लेंगे।" दूसरी तरफ नावेद ने भी यही जवाब दिया। जब जावेद से शो के लौटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमारा यह शो आज भी दर्शकों को बांधने की ताकत रखता है। दर्शक हमारे इस शो से प्यार करते हैं। हमें इसके साथ वापसी करने में बेहद खुशी होगी।"
अपने समय का सबसे लोकप्रिय शो रहा है 'बूगी वूगी'
'बूगी वूगी' अपने जमाने का एक ऐसा शो था, जिसकी छाप आज भी दर्शकों के मन में रह गई है। जाफरी ब्रदर्स ने 1996 में इसकी शुरुआत की थी। यह उस समय का सबसे लोकप्रिय और एंटरटेनिंग शो बन गया था। डांस से लेकर हंसी मजाक तक, इस शो ने हर तरह से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। यह शो साल 2014 तक चला और सबसे लम्बे चलने वाले शो में से एक रहा।
जावेद को 'बूगी वूगी' से मिली बड़ी कामयाबी
एक इंटरव्यू में जावेद ने कहा था, "मेरी जिंदगी में बड़ा बदलाव टेलीविजन लेकर आया। टीवी में कई शो होस्ट करने के बाद डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' से मुझे बहुत कामयाबी मिली। इस शो के बाद मेरे करियर में बड़ा बदलाव आया।" जावेद ने कहा, "मेरी कामयाबी और टीवी पर मेरे काम को देख शम्मी कपूर साहब और अमिताभ बच्चन साहब जैसे कई दिग्गजों ने ना केवल मेरी सराहना की थी, बल्कि मेरा हौसला भी बढ़ाया था।"
अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं जावेद
अपने फील्ड में ऑलराउंडर होना सबके बस की बात नहीं होती। इस लिस्ट में जावेद का नाम शामिल है, जो एक एक्टर होने के साथ-साथ डांसर, कॉमेडियन और वॉयस आर्टिस्ट के रूप में भी जाने जाते हैं। जावेद ने 'जजंतरम ममंतरम' से लेकर 'सलाम नमस्ते', 'धमाल सीरीज', 'सिंह इज किंग' और 'थ्री इडियट्स' जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। वह जल्द ही अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी', 'भूत पुलिस' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।