'हार्ट ऑफ स्टोन' रिव्यू: एक्शन दमदार, पटकथा ने खराब की हॉलीवुड में आलिया की शुरुआत
आलिया भट्ट उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र और समय में बुलंदियों को छुआ है। अभिनय की दुनिया में अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही उन्होंने साबित कर दिया था कि वह किसी से कम नहीं हैं। आलिया ने फिल्म 'RRR' से साउथ में कदम रखा और अब उनके करियर की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' नेटफ्लिक्स पर आ गई है। कैसी रही आलिया की ये नई शुरुआत, आइए रिव्यू के जरिए जानें।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की पूरी कहानी 'हार्ट' नाम के एक हथियार पर है, जो इतना ताकतवर है कि उसकी चोरी दुनियाभर में तबाही मचा देगी। वो भविष्य तक बता सकता है। उधर विलेन बनीं आलिया (केया धवन) एक रहस्यमयी हैकर हैं, जिसकी नजर उस हथियार पर है। उसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है, वहीं अंडरकवर एजेंट रेचल स्टोन (गैल गैडोट) उसे रोकने की कोशिश करती दिखती है। बाकी की कहानी आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी।
दमदार कलाकार, लेकिन पटकथा ने नहीं दिया साथ
आलिया का आकर्षण 100 नंबर का है, लेकिन उनका अभिनय बेकार पटकथा की भेंट चढ़ जाता है। वह जैसी अदाकारा हैं, फिल्म के निर्देशक उनसे काम नहीं निकाल पाए। दूसरी तरफ फिल्म की हीरोइन गैल उर्फ 'वंडर वुमन' पहले ही यह साबित कर चुकी हैं कि वह एक्शन और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं और इस फिल्म में भी उन्होंने वही सब किया है। जाने-माने अभिनेता जेमी डॉर्नन भी असर नहीं छोड़ पाए।
निर्देशन में भी खा गई मात
टॉम हार्पर एक बेहतरीन निर्देशक हैं, जो इससे पहले 'एरोनॉट्स' और 'वाइल्ड रोज' जैसी शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, लेकिन 'हार्ट ऑफ स्टोन' में VFX या एक्शन को छोड़ ऐसा कुछ खास नहीं है, जिसके लिए उनकी अलग से तारीफ की जाए। न तो वह ढंग से किरदार रच पाए और ना ही उन्होंने फिल्म में कोई ऐसा टि़्वस्ट डाला, जो लगभग 2 घंटे की इस फिल्म को देखने के लिए सीट से बांधे रखे।
ये भी हैं कमियां
पटकथा खराब है। फिल्म के लेखन में जो गंभीरता नजर आनी चाहिए, वो पूरी फिल्म में कहीं भी नजर नहीं आती। रोमांच भी फिल्म से नदारद है। फिल्म के किरदार न तो उत्साहित करने वाले हैं और ना ही ऐसे हैं, जिनका अतीत देख रोमांच पैदा हो। कहानी आगे बढ़ने के साथ पटरी से ऐसे उतरती है कि फिल्म खत्म होने से पहले ही औसत लगने लगती है। कहानी ठीक-ठाक हो सकती थी, बशर्ते इसे अच्छी तरह परोसा गया होता।
संगीत और सिनेमैटोग्राफी
फिल्म की शुरुआत में एक खूबसूरत गीत सुनाई देता है, जो सुनने में अच्छा लगता है। गीत-संगीत के मोर्चे पर फिल्म ठीक-ठाक है, वहीं सिनेमैटोग्राफी इसके नंबर बढ़ाती है। सिनेमैटोग्राफर ने जिस तरह से अपने कैमरे के जरिए दृश्यों को दिखाया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
फिल्म देखें या ना देखें?
क्यों देखें?- गैल और आलिया के प्रशंसक हैं तो आप 'हार्ट ऑफ स्टोन' को मौका दे सकते हैं, वहीं फिल्म का VFX शानदार है और एक्शन ऐसे हैं, जिन्हें देख स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल हैं। लिहाजा एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो यकीनन यह फिल्म आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी। क्यों न देखें?- एक बेहतरीन जासूसी एक्शन थ्रिलर सोचकर फिल्म देखने वाले हैं तो निराश होंगे। दरअसल, यह 'मिशन इम्पॉसिबल' की सस्ती कॉपी जैसी लगती है। न्यूजबाइट्स स्टार- 2/5