'OMG 2' से पहले बॉक्स ऑफिस पर टकराईं अक्षय की ये फिल्में, जानिए कैसा रहा हाल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है।
यह 2012 में आई 'ओह माय गॉड' की अगली किस्त है, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने जा रही है।
आइए अक्षय की कुछ ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी।
#1
'रुस्तम' और 'मोहनजोदड़ो'
अक्षय की 'रुस्तम' ने 12 अगस्त 2016 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। उसी दिन ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' भी रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डीक्रूज नजर आई थीं, जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था।
दूसरी ओर ऋतिक और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म टिकट खिड़की पर अपना प्रदर्शन दिखाने में असफल साबित हुई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रुस्तम' ने 177.07 करोड़ का कलेक्शन किया था और 'मोहनजोदड़ो' की कमाई 58 करोड़ रुपये रही थी।
#2
'एयरलिफ्ट' और 'क्या कूल हैं हम 3'
'एयरलिफ्ट' और 'क्या कूल हैं हम 3' 22 जनवरी, 2016 को आई थीं और तब भी अक्षय की फिल्म ने बाजी मारी थी।
'एयरलिफ्ट' में कुवैत से भारतीय को वापस अपने देश लाने की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें अभिनेता का अभिनय शानदार था।
उमेश घाडगे की 'क्या कूल हैं हम 3' दर्शकों को सिनेमाघरों तक लुभाने में असफल रही थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'एयरलिफ्ट' ने 128.1 करोड़ और 'क्या कूल हैं हम 3' ने 30.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
#3
'बेबी' और 'डॉली की डोली'
2015 में अक्षय की फिल्म 'बेबी' की टक्कर सोनम कपूर और राजकुमार राव की 'डॉली की डोली' से हुई।
अक्षय पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रहे थे और सोनम की फिल्म फिसड्डी साबित हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेबी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं 'डॉली की डोली' 19.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में ही कामयाब हो पाई थी।
#4
'वेलकम' और 'तारे जमीं पर'
2007 में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म 'वेलकम' की टक्कर आमिर खान की 'तारे जमीं पर' से हुई।
दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और पहले दिन से ही इनके बीच जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिली।
हालांकि, कमाई के मामले में अक्षय आमिर से बढ़त बनाए रहे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वेलकम' ने 70.15 करोड़ का कलेक्शन किया था और 'तारे जमीं पर' 61.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
#5
'स्पेशल 26' और 'ABCD'
2013 में अक्षय की 'स्पेशल 26' के साथ रेमो डिसूजा की फिल्म 'ABCD' रिलीज हुई।
'स्पेशल 26' में अक्षय के साथ मनोज बाजपेयी और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन सितारे नजर आए थे, वहीं 'ABCD' में प्रभु देवा मुख्य भूमिका में थे।
दोनों ही फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अक्षय की फिल्म 2 करोड़ रुपये के साथ बढ़त बनाए हुए थी।
बॉक्स ऑफिस पर 'स्पेशल 26' ने 66.8 करोड़ और 'ABCD' ने 45.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
विस्तार
अब 'गदर 2' से होगी टक्कर
पिछले कुछ वर्षों में अक्षय की जिन फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत का सामना करना पड़ा है, वो सफल ही साबित हुई हैं।
ऐसे में अब देखना होगा कि 'ओह माय गॉड 2' का कैसा प्रदर्शन रहेगा।
अभी तक आए एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार, 'गदर 2' के 4,500 टिकट बुक हो गए हैं और 'ओह माय गॉड 2' के 7,700 टिकट बुक हुए हैं।
ऐसे में अब दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।