
आलिया भट्ट अब अपने कंधों पर फिल्में ढोने को तैयार, बड़े हीरो की नहीं कोई दरकार
क्या है खबर?
आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई सफल फिल्में की हैं। चाहे वो 'राजी' हो, 'डार्लिंग्स' हो या फिर 'गंगूबाई काठियावाड़ी', लेकिन महिला प्रधान फिल्मों से आलिया का दिल नहीं भर रहा है।
वह ज्यादा से ज्यादा महिला केंद्रित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। फिर चाहे उनमें उनका हीरो छोटा-मोटा क्यों न हो।
बॉलीवुड में अपना दबदबा कायम करने के लिए आलिया की आगे की योजना क्या है, आइए जानते हैं।
योजना
यूं अपना वर्चस्व जमाना चाहती हैं आलिया
बॉलीवुड लाइफ को खबर मिली है कि आलिया अब वो फिल्में करना चाहती हैं, जिनमें महिला किरदारों का वर्चस्व हो। वह ऐसी फिल्मों का इंतजार कर रही हैं, जिनमें उनकी भूमिका दमदार हो।
वह इससे बेफिक्र हैं कि उनके साथ फिल्म में कोई स्टार होगा या नहीं। यहां तक कि आलिया नए अभिनेताओं संग काम करने के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि उनका एकमात्र ध्यान इस बात पर है कि फिल्म की कहानी महिला किरदार के आसपास बुनी गई हो।
भरोसा
आलिया को अपनी काबिलियत पर नहीं कोई शक
हालांकि, पिछले कुछ सालों में महिला-केंद्रित फिल्मों की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्में सफलता की गारंटी नहीं है।
हाल ही में विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। 'शाबाश मिठू', 'धाकड़' और 'थलाइवी' जैसी कई महिला प्रधान फिल्में इस फेहरिस्त में शामिल हैं, लेकिन आलिया को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
उन्हें विश्वास हो गया है कि वह अपने दम पर फिल्म की नैया पार लगा सकती है।
प्रदर्शन
'राजी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जीते दिल
एंटरटेनमेंट पोर्टल को सूत्र ने बताया कि आलिया ने 'राजी' में सहमत की भूमिका निभाई थी, जिसे बतौर जासूस पाकिस्तान भेजा जाता है। इसमें अपने दमदार अभिनय के लिए उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी तारीफें लूटीं।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सारा दारोमदार आलिया के कंधों पर था और इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन को छोड़ कोई भी बड़ा सितारा नहीं था। फिल्म के लिए आलिया ने कई पुरस्कार जीते।
आगामी फिल्म
रिलीज होने वाली है आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म
जहां आलिया इन दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, वहीं उनके करियर की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' भी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में उनके साथ जानी-मानी हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट नजर आएंगी। पिछले दिनों इस फिल्म से आलिया की पहली झलक सामने आई थी। बताया जा रहा है कि वह इसमें एक जबरदस्त भूमिका निभाने वाली हैं।