'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': जानिए फिल्म के लिए किसके खाते में आए कितने रुपये
क्या है खबर?
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस साल की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से लेकर कई नामचीन सितारे काम कर रहे हैं।
फिल्म से जहां करण जौहर ने निर्देशन में वापसी की है, वहीं धर्मेंद्र भी सालों बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
आइए जानते हैं फिल्म के सितारों ने अपने काम के लिए कितनी फीस ली है।
#1
रणवीर सिंह
रणवीर इस फिल्म में रॉकी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर, ट्रेलर और गानों तक में उनका अंदाज दर्शकों को भाया है। वह इसमें खूब ड्रामा और रोमांस करते दिखेंगे।
फिल्म में रणवीर को रॉकी की भूमिका के लिए सभी कलाकारों में सबसे ज्यादा फीस मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए रणवीर को 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
रणवीर इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
#2
आलिया भट्ट
फिल्म में आलिया, रणवीर की प्रेमिका बनी हैं। उनके किरदार का नाम रानी है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके प्रशंसक उन्हें इस फिल्म में देखने को बेताब हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो जिन कलाकारों को फिल्म में सबसे ज्यादा फीस मिली है, उनमें आलिया दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें फिल्म के निर्माताओं ने 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आलिया इस फिल्म की रिलीज को लेकर खुद भी बेहद उत्साहित हैं।
#3
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को निर्माताओं ने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं। वह इस फिल्म में बेहद खास भूमिका निभाने वाले हैं। इसके जरिए वह न सिर्फ सालों बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, बल्कि लंबे समय बाद इसके जरिए उनका रोमांटिक अवतार दर्शकों के बीच आने वाला है।
धरम पाजी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। खुद दिग्गज अभिनेता भी फिल्म में अपने किरदार को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक हैं।
#4 और #5
शबाना आजमी और जया बच्चन
फिल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन दोनों ही अहम भूमिका में हैं और उन्हें भी अपने-अपने किरदार के लिए 1-1 करोड़ रुपये फीस के रूप में दिए गए हैं।
शबाना और जया इस फिल्म के जरिए अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों के किरदार दिलचस्प होने वाले हैं।
शबाना जहां एक नए अवतार में दिखने वाली हैं, वहीं जया इसके जरिए पर्दे पर अपनी वापसी कर रही हैं।
अन्य कलाकार
अन्य कलाकारों की फीस
परमब्रत चटर्जी अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से ध्यान खींच रहे हैं। वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इसमें अपने किरदार के लिए 20 लाख रुपये लिए हैं।
अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 25 लाख रुपये लिए हैं।
दूसरी तरफ श्रद्धा आर्या ने जहां फिल्म के लिए 15 लाख रुपये लिए हैं, वहीं श्रीति झा को 20 लाख रुपये दिए गए हैं।