Page Loader
'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' इस दिन देगी दस्तक, हिंदी में भी होगी रिलीज
'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक (तस्वीर: ट्विटर/@taran_adarsh)

'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' इस दिन देगी दस्तक, हिंदी में भी होगी रिलीज

Feb 13, 2023
02:22 pm

क्या है खबर?

मार्वल स्टूडियोज यूनिवर्स की फिल्मों का लोगों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने अपनी एक और सुपरहीरो फिल्म लाने की तैयारी पूरी कर ली है। 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' का तीसरा पार्ट 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसे हिंदी समेत अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। इसका नया ट्रेलर भी सामने आया है।

गार्डियंस

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' जेम्स गुन द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में क्रिस प्रैट, जोई सलदाना, डेव बटिस्टा, करेन गिलन, पोम क्लेमेंटिएफ़, विन डीजल, ब्रैडली कूपर, सीन गुन, चुक्वुडी इवुजी, विल पॉल्टर और मारिया बाकालोवा ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' में मिसफिट्स का बैंड इस बार कुछ अलग दिखाई देगा। पीटर क्विल अभी भी गमोरा के नुकसान से जूझ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्रेलर