करण ने गिनाई 'कुछ कुछ होता है' कीं खामियां, बोले- नहीं चाहता कोई राहुल जैसा करें
करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में करण आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को लेकर बात की। करण ने स्वीकार किया कि उनकी पहली फिल्म में जेंडर पॉलिटिक्स गलत थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि असल जिंदगी में कोई राहुल जैसा कुछ भी करें।
व्यक्ति के रूप में विकसित हुए करण
हाल ही में IIMUN के एक कार्यक्रम का हिस्सा बने करण ने खुद ही अपनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की आलोचना कर दी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुआ हूं। मेरी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है को लेकर मैं जानता हूं कि उसकी लैंगिक राजनीति गलत थी। फिल्म गलत लैंगिक राजनीति का प्रचार कर रही थी और उसमें बहुत सतहीपन था।"
फिल्म से जुड़ी हैं यादें
करण का कहना था कि वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म में राहुल ने जो भी किया, वैसा कोई भी लड़का करें क्योंकि उनका मानना है कि वह गलत है। उन्होंने कहा, "बेशक इस फिल्म से पुरानी यादें जुड़ी हैं इसलिए आप इसे पसंद करते हैं, लेकिन आप यह नहीं देखते हैं कि राहुल जो कर रहा है, वो वास्तव में वैसा नहीं है जो मैं चाहता हूं कि दर्शकों में मौजूद सभी राहुल या सामान्य तौर पर लड़के करें।"
राहुल ने किया अपनी ही बातों का खंडन
करण ने विस्तार से बताया कि मुद्दा सिर्फ जागृत होने का नहीं था, बल्कि सिनेमा में पात्रों के प्रतिनिधित्व का था। उन्होंने कहा, "राहुल फिल्म में हर तरह की गलत बातें कह रहे थे। उन्होंने कहा कि हम एक बार प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें दो बार प्यार हुआ।" करण ने कहा, "राहुल का कहना था कि हम एक बार शादी करते हैं, लेकिन उन्होंने दो बार शादी की। राहुल फिल्म में खुद की बातों का खंडन कर रहे थे।"
क्या थी 'कुछ कुछ होता है' की कहानी
'कुछ कुछ होता है' की कहानी अंजलि (काजोल), टीना (रानी मुखर्जी) और राहुल (शाहरुख खान) के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी उनके कॉलेज के वर्षों की है, जहां अंजलि को अपने सबसे अच्छे दोस्त राहुल से प्यार हो जाता है, लेकिन राहुल टीना से प्यार करने लगता है। शादी के बाद टीना का निधन हो जाता है, जो अपनी बेटी के लिए कुछ पत्र छोड़कर जाती है, जिसके बाद वह अपने पिता और अंजलि को मिलाने का प्रयास करती है।
ऐसी होगी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
28 जुलाई को रिलीज हो रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया और रणवीर दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों 'गली ब्वॉय' में साथ दिखे थे। फिल्म की कहानी रॉकी और रानी की है, जिन्हें प्यार हो जाता है और वे अपने परिवारों को मनाने के लिए एक-दूसरे के घर जाकर रहने लगते हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं।
7 साल बाद वापसी कर रहे हैं करण
करण 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ 7 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' लेकर आए थे।