'गदर 2': सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' आज (11 अगस्त) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
अब फिल्म की OTT रिलीज से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद 'गदर 2' का प्रीमियर अक्टूबर के अंत तक OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर किया जाएगा।
कमाई
पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' अपनी रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना लाजमी है।
यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है।
बता दें, 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है।
गदर
ZEE5 पर उपलब्ध है 'गदर'
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
'गदर 2' का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था, जबकि फिल्म का निर्माण नितिन केनी, भंवर सिंह और भौमिक गोंदलिया ने मिलकर किया था।
फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी थी।
'गदर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।