अली फजल की हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' का टीजर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
अली फजल उन अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
इन दिनों अली अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें वह अभिनेता जेरार्ड बटलर के साथ नजर आ आएंगे, जो CIA एजेंट टॉम हैरिस का किरदार निभाएंगे।
अब अली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'कंधार' का टीजर जारी कर दिया है।
इस एक्शन फिल्म के निर्देशन की कमान अमेरिकी फिल्ममेकर रिक रोमन वॉ संभाल रहे हैं।
अली
26 मई को रिलीज होगी फिल्म
अली ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी विस्फोटक एक्शन थ्रिलर, कंधार के लिए धमाके से पहले टीजर देखें। आपको अंदाजा हो जाएगा कि क्या हिट होना है और क्या चूकना है।'
फिल्म 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अभिनेता नाविद नेगाहबान भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे बटलर अफगानिस्तान के तनावग्रस्त क्षेत्र में फंस जाते हैं और फिर अफगान अनुवादक के साथ तालमेल बैठाकर वहां से निकलते हैं।