
25 साल बाद 'टाइटैनिक' फिर होगी सिनेमाघरों में रिलीज, जानिए कब देखें
क्या है खबर?
1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की रोमांटिक फिल्म 'टाइटैनिक' अपनी 25वीं वर्षगांठ के खास मौके पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे 2D और 3D में रिलीज किया जाएगा।
'टाइटैनिक' अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और फिल्म ने 14 अकादमी पुरस्कार नामांकन भी जीते हैं।
इस रोमांटिक फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में हैं।
'टाइटैनिक' 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।
टाइटैनिक
सच्ची घटना पर बनी है 'टाइटैनिक'
साल 1912 के दुखद हादसे पर आधारित इस फिल्म में जैक-रोज की जोड़ी आज भी दर्शकों के जेहन में है।
जैम्स इस फिल्म के डायरेक्टर, लेखर, प्रोड्यूसर और को-एडिटर थे।
निर्माता पहले ही फिल्म का नया पोस्टर और ट्रेलर जारी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल, 1912 को रात लगभग 11 बजे टाइटैनिक बर्फ के विशाल टुकड़े से टकराया था। इस घटना में लगभग 1,500 से ज्यादा की मौत हो गई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Welcome back to the ship of dreams.
— 20th Century Studios (@20thcentury) February 9, 2023
See #Titanic in theaters for a limited time starting this Friday in 4K 3D. pic.twitter.com/yJSUSSw0C6