IMDb पर 9.3 रेटिंग्स के साथ अमिताभ की 'झुंड' को मिला दर्शकों का प्यार

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। भले ही फिल्म ने थिएटर में अच्छा बिजनेस नहीं किया, लेकिन अमिताभ के अंदाज को समीक्षकों ने सराहा है। फिल्म एक ऐसे विषय पर बनी है, जो हर किसी के दिल को छूती है। इस फिल्म को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अमिताभ की 'झुंड' को IMDb पर दर्शकों ने दस में से 9.3 रेटिंग्स दी है।
एक ट्विटर यूजर ने अमिताभ की 'झुंड' की तारीफ करते हुए लिखा, 'फिल्म 'झुंड' को IMDb पर दस में से 9.3 रेटिंग्स मिली है। शानदार प्रदर्शन के लिए अमिताभ सर यह डिजर्व करते हैं। इस कमाल की फिल्म के लिए धन्यवाद।' फैंस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'रेटिंग्स बढ़ती जा रही है.. सभी दर्शकों और फिल्म के लिए उनके प्यार का आभारी हूं।'
the ratings continue to grow .. grateful to all the viewers and their love for the film ❤️ https://t.co/bcejXPGifN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 10, 2022
IMDb पर करीब 15,000 लोगों ने 'झुंड' को अपनी रेटिंग्स दी है। थिएटर और OTT पर आई हालिया कई फिल्मों से इस फिल्म की रेटिंग्स अच्छी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई फिल्म 'गहराइयां' को मात्र 6.4 रेटिंग्स दी गई है। यहां तक की अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' भी रेटिंग्स के मामले में 'झुंड' से पीछे है। 'पुष्पा' को 8 रेटिंग्स मिली है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 7 रेटिंग्स मिली, जबकि 'बधाई दो' ने 7.9 रेटिंग्स हासिल किए।
'झुंड' जिस तरह की फिल्म थी, उससे मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। ये अलग बात है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं बिखेर पाई। अमिताभ जैसे बड़े कलाकार होने के बावजूद फिल्म ने अपने ओपनिंग डे को मात्र 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई 6.50 करोड़ रुपये तक पहुंची। अभी तक इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स पर करीब 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
IMDb किसी भी फिल्म, सीरीज, टीवी शो की रेटिंग्स और रिव्यू जानने की सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय वेबसाइट है। इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की हर तरह की फिल्मों, टीवी शोज, सितारों और पुरस्कारों समेत वेब सीरीज का पूरा-लेखा जोखा होता है।
फिल्म में अमिताभ फुटबॉल कोच विजय बर्से की भूमिका में दिखे हैं, जो झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को फुटबॉल सीखाने की ठान लेते हैं। फिल्म की कहानी फुटबॉलर अखिलेश पॉल की जिंदगी पर आधारित है। अखिलेश की जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह कोच विजय से मुलाकात करते हैं। अखिलेश 2010 में ब्राजील होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। विजय NGO सॉकर स्लम फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं।
फिल्म में अमिताभ के अलावा आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु जैसे कलाकार भी दिखे हैं। 'सैराट' के नागराज मंजुले ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। भूषण कुमार की टी-सीरीज ने फिल्म का निर्माण किया है।