सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' बनी IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग्स पाने वाली हिन्दी फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके प्रदर्शन को सराहा गया है। उन्होंने फिल्म में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को निभाया था। कुछ दिन पहले ही फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। अब जानकारी सामने आई है कि 'शेरशाह' IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग्स पाने वाली हिन्दी फिल्म बन गई है।
IMDb पर इस फिल्म को दस में से 8.9 रेटिंग्स मिली है, जो अबतक किसी भी हिन्दी फिल्म को नहीं मिल पाई है। इस उपलब्धि पर फिल्म की टीम काफी खुश नजर आई है। फिल्म के लीड कलाकार सिद्धार्थ ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'दुनिया में आज मैं अपने आप को सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं। ऐसा महसूस करवाने के लिए सभी को धन्यवाद।'
सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'यह आप सभी के लिए है, जो 'शेरशाह' को प्यार और समर्थन दे रहे हैं। आप इसे हमारे लिए इतना खास और यादगार बना रहे हैं।' इसके अलावा उन्होंने फिल्म के IMDb पेज का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। इस फिल्म को IMDb पर करीब 65,000 दर्शकों ने रेटिंग्स दी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सिद्धार्थ को बधाइयां दे रहे हैं।
IMDb पर रेटिंग के मामले में 'शेरशाह' ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' को 8.4 रेटिंग्स मिले हैं। वहीं, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' को भी 8.4 रेटिंग्स हासिल हुई है। इसके बाद आमिर की ही फिल्म 'तारे जमीन पर' है, जिसे 8.3 रेटिंग्स प्राप्त हुई है। 2016 में आई 'दंगल', 'जाने भी दो यार' और 'गाइड' को भी 8.3 रेटिंग्स मिले हैं।
'शेरशाह' का निर्देशन विष्णुवर्धन द्वारा किया गया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी, जावेद जाफरी और शिव पंडित भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हमें कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा से मिलवाती है। उनका बचपन कैसा रहा, जवानी में उन्होंने क्या सपना देखा और कैसे अपना सपना साकार किया, ये सब फिल्म में दिखाया गया है।