Page Loader
'गणपत' में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के साथ नजर आ सकती हैं एली अवराम
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के साथ नजर आ सकती हैं एली अवराम

'गणपत' में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के साथ नजर आ सकती हैं एली अवराम

Sep 23, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

काफी समय से फिल्म 'गणपत' सुर्खियों में है और हो भी क्यों ना, फिल्म में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी जो दिखने वाली है, वहीं, इसमें दोनों को जबरदस्त एक्शन करते भी देखा जाएगा। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। दरअसल, निर्माताओं ने दूसरी लीड हीरोइन के लिए एली अवराम का नाम फाइनल कर दिया है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

एली होंगी फिल्म की दूसरी हीरोइन

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एली अवराम की फिल्म 'गणपत' में एंट्री हो गई है और उनका किरदार भी जबरदस्त होने वाला है। सबसे पहले इस भूमिका के लिए नोरा फतेही का नाम सामने आया था, लेकिन नोरा की टीम ने पहले ही इस खबर को सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिर नुपुर सैनन का नाम फिल्म से जुड़ा और अब सेकेंड फीमेल लीड के लिए एली के नाम पर मुहर लग चुकी है।

शुरुआत

अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी एली

कहा जा रहा है कि एली अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। टाइगर और कृति की तरह एली का भी फिल्म में एक खास लुक होगा, जो जल्द ही दर्शकों के बीच आएगा। उनके किरदार का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म में एली की भूमिका बेहद अहम होगी। इस फिल्म के जरिए एली अपने करियर में पहली बार टाइगर और कृति के साथ किसी फिल्म में काम कर रही हैं और वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।

जानकारी

दो भागों में बनेगी 'गणपत'

विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गणपत' दो भागों में बनेगी। इसका नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है, क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सैनन दिखेंगी, जिन्होंने टाइगर के साथ ही फिल्म 'हीरोपंती 2' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी मिलकर कर रहे हैं। 'गणपत' दर्शकों को 2090 की दुनिया में ले जाएगी।

फिल्म

विकास बहल की फिल्म 'गुडबाय' में भी नजर आएंगी एली

एली, विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गुडबाय' में भी नजर आएंगी। पिछले दिनों उन्होंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साह जाहिर किया था। एली 'पियानो' नाम की एक फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। एली की पहली बॉलीवुड फिल्म 'मिकी वायरस' थी। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एली रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था।