Page Loader
'कोटा फैक्ट्री' से 'गुल्लक' तक, IMDb पर भारत के टॉप 10 शोज में छह TVF के

'कोटा फैक्ट्री' से 'गुल्लक' तक, IMDb पर भारत के टॉप 10 शोज में छह TVF के

Jun 27, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

OTT पर इन दिनों साफ-सुथरी सामग्री बनाने का काम अगर कोई कर रहा है तो उसमें द वायरल फीवर (TVF) का नाम सबसे आगे गिना जा सकता है। TVF ने भारत में शुरुआत से ही अपनी अलग जगह बना रखी है। इंडियन एक्सप्रेस ने IMDb पर भारत के टॉप 10 शोज की सूची जारी की है। इसमें छह शो अकेले TVF के हैं। आइए जानते हैं IMDb पर TVF के किन शोज का कब्जा है।

#1

'एस्पिरेंट्स'

यह वेब सीरीज इस साल 7 अप्रैल को TVF के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुई थी। इसमें UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्ष को दिखाया गया है। सीरीज में अभिनेता नवीन कस्तूरिया मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा शिवानी परिहार, अभिलाष त्रिपाठी, सनी हिंदूजा और नमिता दुबे ने अहम भूमिका निभाई है। अपूर्व सिंह करकी ने सीरीज का निर्देशन किया है। पांच एपिसोड की इस सीरीज को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।

#2

'पिचर्स'

TVF ने वक्त और नौजवानों की नब्ज पकड़ते हुए 2015 में वेब सीरीज 'पिचर्स' दर्शकों के बीच पेश की थी जिसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। यह चार दोस्तों की कहानी है जो अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ देते हैं। सीरीज का पहला सीजन काफी सफल रहा था और लोगों ने दूसरे सीजन की मांग की थी। हालांकि निर्माता अरुणाभ कुमार पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद इसका दूसरा सीजन नहीं आ पाया।

#3

'कोटा फैक्ट्री'

2019 में रिलीज हुई 'कोटा फैक्ट्री' एक मनोरंजक वेब सीरीज है। राघव सुब्बू ने इस सीरीज का निर्देशन किया है और मयूर मोरे और जितेंद्र कुमार ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। इस सीरीज की खास बात है कि ये पूरी ब्लैक एंड व्हाइट है। इसका मशहूर डायलॉग है, 'बच्चे दो साल में कोटा से निकल जाते हैं, कोटा सालों तक बच्चों से नहीं निकलता' जो सीरीज के बारे में काफी कुछ समझा देता है।

#4

'गुल्लक'

यह वेब सीरीज एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है। इस सीरीज को देखकर हर एक मिडिल क्लास फैमिली को लगेगा कि यह उनकी ही कहानी है। इस सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली की जद्दोजहद को दिखाया गया है। इसे देख आप अपने आस-पास के हालात इससे जोड़ पाएंगे। 'गुल्लक' के दो सीजन आ चुके हैं जिन्हें TVF और सोनी लिव पर देखा जा सकता है। अब इसके तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है।

#5

'ये मेरी फैमिली'

TVF की वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' 2018 में रिलीज हुई थी। समीर सक्सेना के निर्देशन में बनी यह सीरीज अपने सात एपिसोड के माध्यम से आपको जिंदगी की उस ट्रिप पर लेकर जाती है जब जिंदगी फेसबुक पर 24 घंटे अपडेट नहीं बल्कि 'फेस टू फेस' जी जाती थी। लेखक ने सीरीज में 90 के दौर की बारीकियां दर्शाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसमें मोना सिंह, आकर्ष खुराना और विशेष बंसल ने अहम भूमिका निभाई है।

#6

'पंचायत'

इस सीरीज में एक शहरी लड़का दिखाया गया है जो एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर नौकरी करने लगता है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव जैसे कलाकार हैं। यह गांव की जिंदगी और दुश्वारियों में गुथी एक खूबसरत कहानी है। दीपक मिश्रा ने आठ एपिसोड की इस सीरीज का निर्देशन किया है। इसमें संदेश दिया गया है कि हमें मेहनत और कोशिश करते रहनी चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।