IMDb पर दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बनी 'द फैमिली मैन 2'
मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी और शारिब हाशमी जैसे दमदार कलाकारों के अभिनय से सजी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को रिलीज हुए एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन यह लगातार लोगों के बीच चर्चा में है। लोगों को यह सीरीज बेहद पसंद आई है और इसी का कमाल है कि अब इसने दुनियाभर में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह IMDb पर दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
'द फैमिली मैन 2' ने मशहूर टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' को भी छोड़ा पीछे
'द फैमिली मैन 2' ने अमेरिकी शो 'फ्रेंड्स' को भी मात दे दी है। सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.8 स्टार्स मिले हैं और वह दुनिया की टॉप फाइव सबसे अधिक रेटिंग वाली वेब सीरीज में शामिल हो गई है। इससे आगे 'लोकी', 'स्वीट टूथ' और 'मियर ऑफ ईस्टटाउन' है। 'द फैमिली मैन 2' चौथे नंबर पर है। निर्माता राज और डीके ने ट्वीट किया, 'द फैमिली मैन 2' दुनिया का चौथा सबसे लोकप्रिय शो बन गया है।'
यहां देखिए राज और डीके का पोस्ट
जल्द आएगा वेब सीरीज का तीसरा सीजन
पहले सीजन की तरह 'द फैमिली मैन 2' को भी लोगों ने बेइंतहा प्यार दिया है। दूसरे सीजन को मिलते शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निर्माताओं ने तीसरे सीजन की ओर भी इशारा कर दिया है। नए सीजन में मनोज बाजपेयी चीनी दुश्मनों से टक्कर लेते नजर आएंगे। तीसरे सीजन में भारत को बर्बाद करने के लिए चीनी दुश्मनों के प्लान का नाम 'गुआन यू' होगा। गुआन यू' एक चीनी सेना जनरल थे, जिनकी चीनी लोग पूजा करते हैं।
'द फैमिली मैन 2' में दिखे ये कलाकार
मनोज ने 'द फैमिली मैन 2' में एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में जबरदस्त वापसी की है। जासूसी पर आधारित इस सीरीज में साउथ की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी नकारात्मक भूमिका में दमदार लगी हैं। प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर और दर्शन कुमार ने इस सीरीज में वापसी की है, वहीं, सनी हिंदुजा और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं। पहले सीजन की तरह 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन को भी काफी अच्छा रिव्यू मिला है।
'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर बेसब्र हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी भी इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने PTI से कहा, "मुझे बहुत खुशी होगी अगर राज और डीके इसका तीसरा भाग बनाने का निर्णय लेते हैं। हालांकि, पहले इसका लेखन पूरा करना होगा।" उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे फैंस इसके तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं। मैं उनका प्यार पाकर अभिभूत हूं। भाग तीन में क्या होगा, पता नहीं। मैं बस कहानी का इंतजार कर रहा हूं।"