Page Loader
'झुंड' का ट्रेलर रिलीज, फुटबॉल से झुग्गियों के बच्चों की किस्मत बदलेंगे अमिताभ
अमिताभ की 'झुंड' का ट्रेलर रिलीज

'झुंड' का ट्रेलर रिलीज, फुटबॉल से झुग्गियों के बच्चों की किस्मत बदलेंगे अमिताभ

Feb 23, 2022
09:18 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन काफी समय से स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'झुंड' को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में दर्शकों से मुखातिब होगी। इस फिल्म के टीजर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें अमिताभ का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। वह एक ऐसे फुटबॉल कोच की भूमिका में दिखे हैं, जो झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को फुटबॉल सीखाने की ठान लेते हैं।

ट्विटर पोस्ट

अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर किया ट्रेलर

अमिताभ ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'आ रही है शेरों की टोली। जमके खेलेंगे सभी, चाहे स्ट्राइकर हो या गोलकीपर। 'झुंड' का ट्रेलर जारी हो गया है। आप सभी से 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।' ट्रेलर शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' ​​की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अमिताभ का ट्विटर पोस्ट

ट्रेलर

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर रोमांच से भरा है। इसमें अमिताभ फुटबॉल कोच विजय बरसे के किरदार में नजर आए हैं। उन्हें एक ऐसे फुटबॉल कोच की भूमिका में दिखाया गया है, जो झुग्गी बस्तियों के बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं। जो बच्चे अपराध और नशे की दुनिया में मशगूल हैं, उन्हें अमिताभ फुटबॉल के जरिए मुख्य धारा की जिंदगी में वापस लाने की जद्दोजहद करते दिखे हैं।

कहानी

अमिताभ के प्रयासों से बदलती है स्लम के बच्चों की जिंदगी

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अमिताभ (विजय) के कारण स्लम में रहने वाले बच्चों की जिंदगी में बदलाव आता है। जहां लोग इन बच्चों को आवारा समझते हैं, वहीं अमिताभ की आखों में कुछ और ही सपना पलता है। वह इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉलर बनाने का जिम्मा उठा लेते हैं। उन्हें उपयुक्त ट्रेनिंग दी जाती है और एक काबिल खिलाड़ी के साथ-साथ इंसान बनने की प्रेरणा दी जाती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर में अमिताभ ही छाए हुए हैं। वह वन मैन हीरो के रूप में कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखे हैं। काफी समय बाद अमिताभ अपने पुराने रंग में नजर आए हैं। उनका अभिनय और अंदाज कमाल का लग रहा है।

बायोग्राफिकल ड्रामा

फुटबॉलर अखिलेश पॉल की जिंदगी पर आधारित है फिल्म

फिल्म में अमिताभ के अलावा आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 'सैराट' के नागराज मंजुले ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी फुटबॉलर अखिलेश पॉल की जिंदगी पर आधारित है। अखिलेश की जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह कोच विजय बर्से से मुलाकात करते हैं। अखिलेश 2010 में ब्राजील होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। विजय NGO सॉकर स्लम फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अमिताभ की 'झुंड' कानूनी पचड़े में भी फंस गई थी। इस फिल्म पर कॉपीराइट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। इसके चलते तेलंगाना हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।