सबसे उम्रदराज IPL क्रिकेटर प्रवीण तांबे पर फिल्म बनाएंगे नीरज पांडे और शीतल भाटिया
नीरज पांडे और शीतल भाटिया बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता हैं। इन दोनों की जोड़ी ने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। ये दोनों फ्राइडे फिल्मवर्क्स (फिल्म) और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स (डिजिटल कंटेंट) के मालिक भी हैं। अब उन्होंने सुदीप तिवारी के साथ मिलकर भारत के पहले स्पोर्ट्स आधारित कंटेंट कंपनी 'बूटरूम स्पोर्ट्स' को लॉन्च किया है। इसके जरिए उन्होंने सबसे उम्रदराज IPL क्रिकेटर प्रवीण तांबे पर फिल्म बनाने की घोषणा की है।
तांबे की संघर्षपूर्ण कहानी पर्दे पर उतारेंगे मेकर्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन कंपनी 'बूटरूम स्पोर्ट्स' को लॉन्च करने का उद्देश्य स्पोर्ट्स आधारित कंटेंट को प्राथमिकता देना है। इस कंपनी के द्वारा फिल्में, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और शोज बनाए जाएंगे। इस प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले IPL के इतिहास के सबसे उम्रदराज क्रिकेट खिलाड़ी तांबे पर फिल्म बनेगी। तांबे की जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही है, इसलिए मेकर्स ने उनकी जिंदगी को पर्दे पर उतारने का निर्णय लिया है।
तांबे की बायोपिक को लेकर सुदीप ने क्या कहा?
सुदीप ने तांबे की बायोपिक को लेकर अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "प्रोडक्शन हाउस 'बूटरूम' के द्वारा हमारा लक्ष्य खेल की प्रेरक कहानियों को बताना है, जो बदलाव लाने में मदद करेगी। हमारा काम असामान्य कहानियों की तलाश करना है और हम क्रिकेटर तांबे के जीवन से प्रेरित हिन्दी फिल्म के साथ अपनी कंपनी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने IPL में 41 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।"
अपनी प्रोडक्शन कंपनी में भारी निवेश कर रहे शीतल
शीतल ने बताया कि वह अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी में भारी निवेश कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा, "हम अपने नए वेंचर में भारी निवेश कर रहे हैं और वर्तमान में क्रिकेट, कबड्डी, मुक्केबाजी, जिमनास्टिक, दौड़ और फुटबॉल जैसे खेलों में अपनी फिल्मों, डिजिटल सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज को विकसित करने पर काम कर रहे हैं। हमने अनोखे काल्पनिक विचारों पर काम करते हुए बायोपिक्स और कई कहानियों के अधिकार हासिल किए हैं।"
तांबे का ऐसा रहा IPL करियर
तांबे को 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और IPL में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उस समय 41 साल के तांबे ने बिना कोई फर्स्ट-क्लास मैच खेले IPL डेब्यू किया था। राजस्थान के लिए खेलते हुए तांबे ने शानदार प्रदर्शन किया। हैट्रिक लेने के साथ ही वह लाइमलाइट में आए। उन्होंने गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी 1-1 सीजन खेला। उन्होंने 33 IPL मैचों में 7.75 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नीरज और शीतल को 'अ वेडनसडे', 'स्पेशल 26', 'बेबी', 'रुस्तम', 'एमएस धोनी' और 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा दोनों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' और 'स्पेशल ऑप्स 1.5' भी बनाई है।