Page Loader
थिएटर में रिलीज हुईं फिल्मों में सलमान की 'अंतिम' IMDb पर सबसे आगे
सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' IMDb पर सबसे ऊपर

थिएटर में रिलीज हुईं फिल्मों में सलमान की 'अंतिम' IMDb पर सबसे आगे

Dec 15, 2021
03:10 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' जब से रिलीज हुई है, लगातार चर्चा में है। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर भी 'अंतिम' ने अच्छी कमाई की है। अब जो खबर आ रही है, उससे ना सिर्फ सलमान, बल्कि उनके प्रशंसक भी खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, 'अंतिम' IMDb पर अब तक थिएटर में रिलीज हुईं सभी फिल्मों में सबसे ऊपर है। आइए जानते हैं इसे कितनी रेटिंग मिली है।

रिकॉर्ड

इन सभी फिल्मों को छोड़ा पीछे

कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों में अब तक जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें 'अंतिम' को IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इसे IMDb यूजर्स ने 7.7 रेटिंग दी है, वहीं 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 7.2 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर 'चेहरे' (6.6), चौथे पर 'सूर्यवंशी' (6.5), पांचवें पर 'तड़प' (6.4), छठे पर 'बेल बॉटम' (6.2), सातवें पर 'सत्यमेव जयते 2' (5.7) और आठवें नंबर पर 3.6 रेटिंग के साथ 'बंटी और बबली 2' है।

इंतजार

रिलीज से पहले भी बनाया था 'अंतिम' ने रिकॉर्ड

रिलीज से पहले भी सलमान की फिल्म अंतिम ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। यह IMDb पर छाई हुई थी। दरअसल, इस फिल्म ने IMDb की 'सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म सूची' में पहला स्थान हासिल किया था। IMDb के रीयल-टाइम पॉप्युलैरिटी मीटर ने पेज व्यूज के मुताबिक, लगभग 15% स्कोर ट्रैक किया। यह अपने आप में फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। इससे साफ हो गया था कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) किसी भी फिल्म, सीरीज, टीवी शो की रेटिंग और रिव्यू जानने की सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय वेबसाइट है। इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की हर तरह की फिल्मों, टीवी शोज, सितारों और पुरस्कारों समेत वेब सीरीज का पूरा-लेखा जोखा होता है।

फिल्म

जानिए फिल्म 'अंतिम' के बारे में

फिल्म 'अंतिम' बीते 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान के अभिनय पर जहां लोगों ने सीटियां बजाईं, वहीं अभिनेता आयुष शर्मा के एक्शन दृश्यों पर भी दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। फिल्म में सलमान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में हैं, जबकि आयुष गैंगस्टर बने हैं। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

सलमान फिल्म 'टाइगर 3' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। वह फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल का भी हिस्सा हैं। इसमें सलमान ट्रिपल रोल करते दिखेंगे। वह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में काम कर रहे हैं। सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'पठान' में भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।