क्या अनन्या पांडे के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा?
क्या है खबर?
बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के डेब्यू को लेकर सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है।
दरअसल, खुशी और अगस्त्य को हाल ही में जोया के ऑफिस में देखा गया, जहां अनन्या पांडे भी मौजूद थीं। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों अनन्या अभिनीत जोया अख्तर की अगली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं, जिसकी घोषणा हाल ही में हुई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
चर्चा
'खो गए हम कहां' का हिस्सा हो सकते हैं खुशी और अगस्त्य
पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं।
चर्चा थी कि फिल्म में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। अब उनकी इस फिल्म को अनन्या पांडे अभिनीत जोया की फिल्म 'खो गए हम कहां' से जोड़कर देखा जा रहा है।
खुशी और अगस्त्य के साथ जोया के ऑफिस में अनन्या भी नजर आईं, जिसके बाद यह खबर और पुख्ता हो गई।
ऐलान
अनन्या ने जोया के साथ हाल ही में की अपनी नई फिल्म की घोषणा
कुछ ही दिन पहले अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'खो गए हम कहां' का ऐलान किया था। उन्होंने फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर किया।
फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अनन्या ने टीजर शेयर करते हुए लिखा था, 'दोस्त तलाशें, फॉलोअर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।'
अब अगर फिल्म से खुशी और अगस्त्य भी जुड़ जाएंगे तो इसे लेकर बेशक दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा।
परिचय
जानिए अगस्त्य नंदा के बारे में
अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य का संबंध बॉलीवुड के कपूर परिवार से भी है।
उनके पिता निखिल नंदा, रितु नंदा (राज कपूर की बेटी) के बेटे हैं। नव्या नवेली, अगस्त्य की बड़ी बहन हैं।
अपनी बहन की तरह अगस्त्य की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उनके नाम के फैन पेज सोशल मीडिया पर बन गए हैं।
तैयारी
बॉलीवुड में आने की तैयारी कर चुकी हैं खुशी
बात करें खुशी कपूर की तो वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं।
कुछ ही समय पहले बोनी कपूर ने कहा था, "खुशी अमेरिका में सिनेमा का एक कोर्स पूरा कर चुकी हैं। वह पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहती हैं।"
बॉलीवुड में आने के लिए खुशी कथक भी सीख चुकी हैं। करण जौहर समेत कई दिग्गज फिल्मकार 20 साल की खुशी को फिल्मों का ऑफर दे चुके हैं।