
अमिताभ और अभिषेक ने SBI को किराए पर दी प्रॉपर्टी, मिलेंगे 19 लाख रुपये प्रतिमाह
क्या है खबर?
महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने मुंबई में अपने दो बंगलों के ग्राउंड फ्लोर को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को लीज पर दे दिया है।
इसके लिए उन्हें SBI की तरफ से करीब 19 लाख रुपये का भुगतान प्रत्येक महीना किया जाएगा। अमिताभ और अभिषेक ने 15 साल के लिए अपनी प्रॉपर्टी लीज पर दी है।
रिपोर्ट
28 सितंबर को यह डील किया गया रजिस्टर
अमिताभ ने मुंबई के जुहू स्थित वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर दिया है। ये दोनों प्रॉपर्टी अमिताभ के वर्तमान निवास स्थान जलसा के करीब स्थित हैं।
मालूम हो कि ये प्रॉपर्टी 3,150 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले हुए हैं।
Zapkey.com के मुताबिक, यह डील 28 सितंबर, 2021 को रजिस्टर की गई थी। अमिताभ को उनके दोनों प्रॉपर्टी के लिए किराए के तौर पर प्रतिमाह 18.9 लाख रुपये दिए जाएंगे।
सूचना
हर पांच साल में किराए में होगी 25 फीसदी वृद्धि
दस्तावेजों के मुताबिक, हर पांच साल में उनके प्रॉपर्टी के किराए में 25 फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। इसका मतलब है कि पांच साल बाद अमिताभ को बतौर रेंट प्रतिमाह 23.6 लाख रुपया दिया जाएगा।
SBI ने पहले ही अमिताभ को 2.26 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, जोकि एक साल के रेंट के बराबर है।
अमिताभ ने पहली बार किसी बैंक के साथ डील नहीं की है। इससे पहले उन्होंने सिटी बैंक के साथ डील किया था।
जानकारी
सिटी बैंक का लीज जून, 2019 में हुआ था खत्म
इससे पहले अमिताभ के दोनों प्रॉपर्टी को सिटी बैंक को लीज पर दिया गया था। कई सालों के बाद जून, 2019 में सिटी बैंक का लीज खत्म हो गया था। इसके बाद SBI के साथ नया डील किया गया है।
हाल में अर्जुन कपूर ने मुंबई में 20 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा था। सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा में 4 बीएचके फ्लैट खरीदा था।
पिछले साल अक्टूबर में ऋतिक रोशन ने भी जुहू में फ्लैट खरीदे थे।
सूचना
हाल में अमिताभ ने 31 करोड़ रुपये में खरीदा था फ्लैट
हाल में अमिताभ ने 31 करोड़ रुपये में एक शानदार फ्लैट खरीदा था। यह एक डुप्लेक्स है, जो दिखने में काफी भव्य है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने पिछले साल दिसंबर में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी, लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन उन्होंने इस साल अप्रैल में करवाया था। इस घर का साइज 5,184 वर्गफुट है।
अभिनेता ने यह डुप्लेक्स क्रिस्टल ग्रुप के अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदा है। डुप्लेक्स के लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई थी।