अक्षय कुमार और इमरान की 'सेल्फी' में हुई नुसरत भरूचा की एंट्री
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने हाल में अपनी फिल्म 'सेल्फी' का ऐलान किया है। यह मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिन्दी रीमेक है। ऑरिजनल फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
अब इस फिल्म में लोकप्रिय अदाकारा नुसरत भरूचा की एंट्री हो गई है। इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राज मेहता संभाल रहे हैं।
उम्मीद है कि अक्षय, इमरान और नुसरत की तिकड़ी दर्शकों का दिल जीत लेगी।
रिपोर्ट
फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाएंगी नुसरत
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय की फिल्म 'सेल्फी' में नुसरत शामिल हो गई हैं। कहा जा रहा है कि वह फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाएंगी। वह जल्द ही फिल्म की टीम के साथ जुड़ने वाली हैं।
न्यूज पोर्टल ने अभिनेत्री का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
मेकर्स ने भी उनके नाम को लेकर फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
दूसरी फिल्म
यह अक्षय के साथ नुसरत की होगी दूसरी फिल्म
यह अक्षय के साथ नुसरत की दूसरी फिल्म होगी। अक्षय और नुसरत पहली बार फिल्म 'राम सेतु' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अभिषेक शर्मा को सौंपा गया है। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अक्षय फिल्म में एक पुरातत्वविद की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी।
कहानी
कुछ ऐसी होगी 'सेल्फी' की कहानी
'सेल्फी' को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस प्रोड्यूसर कर रही है। साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म को प्रोड्यूस करने में सहयोग करेंगे।
'ड्राइविंग लाइसेंस' की अवधारणा एक पुलिस वाले और एक सुपरस्टार के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें एक पुलिस वाला उस सुपरस्टार का बहुत बड़ा प्रशंसक होता है।
संघर्ष तब बढ़ जाता है, जब सुपरस्टार पुलिस वाले के साथ दुर्व्यवहार करता है। इसी के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।
ऑरिजनल फिल्म
2019 में रिलीज हुई थी 'ड्राइविंग लाइसेंस'
'ड्राइविंग लाइसेंस' 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऑरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने एक मोटर इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया था।
एक गलतफहमी की वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ भिड़ जाते हैं और दोनों एक-दूसरे के जीवन को तबाह करने की कोशिश करते हैं।
अक्षय पृथ्वीराज द्वारा निभाई गई भूमिका में दिखेंगे। वहीं, इमरान सूरज की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी नुसरत
नुसरत जल्द ही फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल दिखने वाले हैं।
इस अभिनेत्री को बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जनहित में जारी' में देखा जाएगा। नुसरत फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी, जिसे कॉन्डम बनाने वाली एक कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिल जाती है।
उन्हें बेलमकोंडा श्रीनिवास अभिनीत 'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक में भी देखा जाएगा।