Page Loader
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' अब टीवी पर देख पाएंगे, जानिए कब और कहां 
अब घर बैठ टीवी पर देख पाएंगे 'पुष्पा 2' (तस्वीर: एक्स/@alluarjun)

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' अब टीवी पर देख पाएंगे, जानिए कब और कहां 

May 30, 2025
12:28 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी। सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'पुष्पा 2' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और अब यह फिल्म पहली बार अपने टीवी प्रीमियर के लिए तैयार है। आइए जानें आप इस फिल्म को घर बैठ टीवी पर कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

निर्माताओं ने साझा किया वीडियो

'पुष्पा 2' का टीवी पर प्रीमियर 31 मई, 2025 को शाम 7:00 बजे जी सिनेमा पर होगा। निर्माताओं ने वीडियो साझा कर खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, '31 मई की शाम, हर घर गूंजेगी एक ही आवाज, पुष्पराज।' ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 830.10 करोड़ रुपये कमाए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो