Page Loader
कन्नड़ अभिनेता बैंक जनार्दन का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 
कन्नड़ अभिनेता बैंक जनार्दन का निधन (तस्वीर: एक्स/@SSP_Film_Review)

कन्नड़ अभिनेता बैंक जनार्दन का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

Apr 14, 2025
09:47 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता बैंक जनार्दन का बीती रात बेंगलुरु में निधन हो गया है। उन्होंने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि जनार्दन पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दुखद

2023 में पड़ा था दिल का दौरा

जनार्दन को 2023 में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही वह अस्वस्थ थे और समय के साथ-साथ उनकी तबीयत खराब होती जा रही थी। अभिनेता के निधन से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उनके निधन पर शो व्यक्त किया है। बता दें कि जनार्दन ने अपने लंबे करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वे अपनी कॉमिक भूमिकाओं के लिए काफी मशहूर थे।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि