अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का गाना 'दमुन्ते पट्टुकोरा' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया गया
जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन जहां एक ओर अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा खबर यह है कि अब 'पुष्पा 2' का गाना 'दमुन्ते पट्टुकोरा' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। यह गाना टी-सीरीज चैनल पर उपलब्ध था। खास बात यह है कि इस गाने को खुद अल्लू ने गाया था।
अल्लू ने खुद गाया था ये गाना
'पुष्पा 2' का गाना 'दमुन्ते पट्टुकोरा' बीते 24 दिसंबर को रिलीज हुआ था और इसमें पुष्पा राज (अल्लू) और पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच टकराव दिखाया गया था। इस गाने को टी-सीरीज चैनल से क्यों हटाया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उधर, बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का धमाल बरकरार है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक 1,109.85 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
आखिर क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू?
अल्लू 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें देख प्रशंसक बेकाबू हो गए। इसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे का इलाज जारी है। इस मामले में बीते 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी, लेकिन अल्लू को एक रात जेल में काटनी पड़ी थी।