बॉक्स ऑफिस: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 20वें दिन हासिल की ये उपलब्धि
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। तीसरे सप्ताह में भी इसका जलवा कायम है। एक तरफ जहां दुनियाभर में यह कमाई का डंका पीट रही है, वहीं भारत में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब 20वें 'पुष्पा 2' ने इतिहास रच दिया है। हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
'पुष्पा 2' का अब तक का कारोबार जानिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 14.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1089.85 करोड़ रुपये हो गया है। इसने हिंदी भाषा में 701.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ 'पुष्पा 2' हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है। 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी फिल्म का हिस्सा हैं।