
बॉक्स ऑफिस: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 20वें दिन हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
तीसरे सप्ताह में भी इसका जलवा कायम है। एक तरफ जहां दुनियाभर में यह कमाई का डंका पीट रही है, वहीं भारत में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब 20वें 'पुष्पा 2' ने इतिहास रच दिया है। हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
कारोबार
'पुष्पा 2' का अब तक का कारोबार जानिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 14.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1089.85 करोड़ रुपये हो गया है।
इसने हिंदी भाषा में 701.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ 'पुष्पा 2' हिंदी में 700 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने जताई खुशी
Pushpa Raj introduces the 700 CRORE CLUB to HINDI CINEMA 💥💥
— Pushpa (@PushpaMovie) December 24, 2024
The FIRST EVER FILM to collect 700 CRORES in HINDI ✨#Pushpa2TheRule collects massive 704.25 CRORES NETT in Hindi ❤🔥❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/eJusnmNS6Y#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star… pic.twitter.com/TTEKE6mMMR