हंसिका मोटवानी की भाभी ने सास, पति और ननद के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए मामला
क्या है खबर?
जानी-मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की भाभी और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री मुस्कान नैंसी जेम्स ने अपने पति प्रशांत मोटवानी, सास ज्योति मोटवानी और ननद हंसिका के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रशांत, ज्योति और हंसिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 498 A (क्रूरता), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमरी) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
मामला
मुस्कान ने ससुरालवालों पर लगाए ये आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने अपनी सास और ननद पर उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल देने का आरोप लगाया, जिससे उनके पति और उनके बीच के रिश्तों में खटास आ गई।
मुस्कान ने पति प्रशांत, ननद हंसिका और सासू मां ज्योति पर यह भी आरोप लगाया कि वे उनसे अक्सर महंगे उपहार और पैसे मांगती थे।
इसके अलावा मुस्कान ने तीनों पर संपत्ति से जुड़ी धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया है।
बयान
मैंने अब कानूनी सहायता मांगी है- मुस्कान
मुस्कान ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उन्होंने घरेलू हिंसा का अनुभव किया है, जिससे उसे काफी तनाव महसूस हुआ। साल 2020 में प्रशांत ने मुस्कान से शादी रचाई थी।
हाल ही में इंटरव्यू में मुस्कान ने कहा, "हां, मैंने प्रशांत, हंसिका और सास ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज की है। मैंने अब कानूनी सहायता मांगी है।"
बता दें अभिनेत्री को 'थोड़ी खुशी थोड़े गम' और 'माता की चौकी' जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।