बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'पुष्पा 2' की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी, 21वें दिन रहा ऐसा हाल
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा अब भी बरकरार है। इस फिल्म का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। 21वें दिन 'पुष्पा 2' को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिला है। आइए जानते हैं इस फिल्म ने तीसरे बुधवार कितने करोड़ रुपये कमाए।
'पुष्पा 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 19.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,109.85 करोड़ रुपये हो गया है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में 'पुष्पा 2' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,508 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'पुष्पा 2' का सामना
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। अभिनेता फहद फासिल ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म की तीसरी किस्त का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसका नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' है। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का सामना वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' और नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' से हो रहा है।