LOADING...
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा ये कोड 
'हाउसफुल 5' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: एक्स/@NGEMovies)

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा ये कोड 

Jun 19, 2025
11:51 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' बीते 6 जून को रिलीज हुई थी और शुरुआत में इसने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया। हालांकि, अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है। घटती कमाई के बीच अब निर्माताओं ने दर्शकों को तोहफा दिया है। दरअसल, 'हाउसफुल 5' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको बुकमायशो पर टिकट बुक करते समय 'HOUSEFULL5' कोड इस्तेमाल करना होगा।

हाउसफुल 5

इससे पहले घटाए थे टिकट के दाम

निर्माताओं ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'यह पागलपन से भरा हाउसफुल है। 'HOUSEFULL5' कोड का उपयोग करें और 1 की कीमत पर 2 टिकट पाएं।' इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के टिकट के दाम घटाए थे। 'हाउसफुल 5' की बात करें तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने अब तक 165.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट