Page Loader
'हेरी फेरी 3': अक्षय कुमार ने किया परेश रावल का बचाव, बोले- हम अच्छे दोस्त हैं 
'हेरा फेरी 3' विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

'हेरी फेरी 3': अक्षय कुमार ने किया परेश रावल का बचाव, बोले- हम अच्छे दोस्त हैं 

May 27, 2025
03:54 pm

क्या है खबर?

परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया है। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी उनके इस फैसले से निराश हैं। फिल्म के सह-निर्माता अक्षय कुमार ने करोड़ों रुपयों के नुकसान का हवाला देते हुए उन पर मुकदमा ठोक दिया था। हालांकि, परेश ने ब्याज समेत अक्षय की कंपनी को अपनी साइनिंग अमाउंट लौटा दी। अब इस पूरे मामले पर फिल्म के अक्षय ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।

बयान

मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं- अक्षय 

'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में अक्षय ने कहा, "मेरे सह-कलाकार को बेवकूफ बोलना गलत है। मैं उनके साथ 32 साल से काम कर रहा हूं। वो बहुत ही कमाल के अभिनेता हैं। मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।" अक्षय कहते हैं, "जो भी कुछ हुआ ये जगह उस पर बात करने की नहीं है। यह गंभीर मामला है, इसे अदालत में निपटाया जाएगा। मैं इस मंच पर इस बारे में बात नहीं करूंगा।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो