ऐश्वर्या राय तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन के साथ दिखीं, बातचीत का वीडियो वायरल
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पिछले लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या शादी के 17 साल बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन से तलाक लेने जा रही हैं। इन दिनों दोनों के अलग होने की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है। तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक को हाल ही में साथ में देखा गया। सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
बेटे-बहू के साथ दिखे अमिताभ बच्चन
ऐश्वर्या और अभिषेक बीत दिन अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में साथ पहुंचे। इस दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे-बहू के साथ नजर आए। तीनों की बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। एक अन्य वीडियो में अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या को भीड़ से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को गाड़ी में भी बैठाया। अभिषेक का यह अंदाज देख प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्या सब ठीक हो गया? भगवान दोनों की जोड़ी सलामत रखे।' एक अन्य ने लिखा, 'देखो अभिषेक, ऐश्वर्या से कितना प्यार करते हैं।' एक ने लिखा, 'इन दोनों को साथ देखकर मैं काफी खुश हूं?' बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2017 में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था।