Page Loader
इस साल आईं इन 5 बाॅलीवुड फिल्मों की IMDb रेटिंग सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर कौन?
ये हैं इस साल की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्में (तस्वीर: एक्स/@MaddockFilms)

इस साल आईं इन 5 बाॅलीवुड फिल्मों की IMDb रेटिंग सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर कौन?

May 28, 2025
12:09 pm

क्या है खबर?

फिल्म चाहे किसी भी भाषा में हो, उस पर समय खर्च करने से पहले दर्शक कुछ चीजें जरूर करते हैं जैसे उसका ट्रेलर देखना, रिव्यू देखना या इंटरनेट मूवी डाटोबस यानी IMDb पर उसकी रेटिंग चेक करना। IMDb पर रेटिंग पब्लिक ही देती है। ये रेटिंग लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय है कि इसे किसी भी फिल्म की सफलता या असफलता का पैमाना माना जाता है। आइए जानें इस साल आईं किन हिंदी फिल्मों को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

#1

'केसरी: चैप्टर 2'

इस फेहरिस्त में पहला नाम अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' का है। अक्षय, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इसने दम नहीं दिखाया, लेकिन IMDb पर 8.2 रेटिंग के साथ यह पहले स्थान पर विराजमान है।

#2

'भूल चूक माफ'

साल 2025 में अब तक रिलीज हुईं सभी बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली फिल्मों में दूसरे स्थान पर राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' है। इसे 7.6 रेटिंग दी गई है। इस कॉमेडी-रोमांटिक ड्रामा फिल्म राजकुमार की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है। बॉक्स ऑफिस पर भी ये ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 'स्त्री' वाले दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।

#3

'रेड 2'

अजय देवगन की 'रेड 2' इस सूची में तीसरे स्थान पर है। इस फिल्म को 7.4 रेटिंग मिली है। 'रेड 2' की कहानी एक निडर निडर आयकर अधिकारी अमय पटनायक (अजय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ताकतवर और रसूखदार शख्स दादा भाई (रितेश देशमुख) के खिलाफ जांच शुरू करते हैं। फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। इसे 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का दर्जा मिला है।

#4 और #5

'छावा' और 'द डिप्लोमैट'

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। यह साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है। उधर जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' 7.1 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर है। 'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।