
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' की बादशाहत कायम, 100 करोड़ रुपये से चंद कदम दूर
क्या है खबर?
इन दिनों अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। 1 मई को रिलीज हुई उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है।
'रेड 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म का कारोबार तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
आइए बताते हैं 'रेड 2' ने 8वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'रेड 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन यानी पहले गुरुवार को 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 95.65 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी 'रेड 2' का डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
रेड 2
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'रेड 2' के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है। भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
इसमें वाणी कपूर ने अजय की पत्नी की भूमिका निभाई है, वहीं रितेश देशमुख फिल्म में दादा भाई के किरदार में दिख रहे हैं।
रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जो जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।