Page Loader
'हेरा फेरी 3': प्रियदर्शन ने खोली पोल, बताया कौन है फिल्म का असली मालिक
'हेरा फेरी 3' के राइट्स किसके पास हैं?

'हेरा फेरी 3': प्रियदर्शन ने खोली पोल, बताया कौन है फिल्म का असली मालिक

May 28, 2025
01:30 pm

क्या है खबर?

जब से अभिनेता परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से किनारा किया है, यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर परेश ने 'हेरा फेरी 3' क्यों छोड़ी? खुद सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी हैरान हैं। अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने तो इसे लेकर परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी कर दिया। अब फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने इसके राइट्स के बारे में खुलकर बात की है।

खुलासा

फिरोज नहीं, अक्षय के पास हैं 'हेरा फेरी' के राइट्स

मिड डे से हालिया बातचीत में निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा, "फिरोज नाडियाडवाला के पास कॉमेडी फ्रैंचाइजी के अधिकार होने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। अक्षय ने हेरा फेरी फ्रैंचाइजी के पूरे अधिकार फिरोज नाडियाडवाला से 10 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जिन्होंने पहले 2 भागों का निर्माण किया था। मैं सिर्फ 'हेरा फेरी 3' की नहीं, बल्कि पूरी फ्रैंचाइजी की बात कर रहा हूं। मुझे यह पता है, क्योंकि मैंने खुद सारे कागजात देखे हैं।"

दावा

परेश के वकील ने किया था ये दावा

निर्देशक बोले, "अक्षय ने मुझे 'हेरा फेरी 3' से जुड़ने से पहले समझौता दिखाया था। वो एग्रिमेंट देखने के बाद ही मैं इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हुआ था।" पिछले दिनों परेश ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके वकील अमीत नाइक ने अक्षय की टीम को उनका जवाब भेज दिया है। अमीत ने ये दावा भी किया था कि फिरोज ने परेश को एक नोटिस भेजकर इस फिल्म के प्रोडक्शन पर सवाल उठाए थे।

विवाद

खूब चर्चा में रहा प्रियदर्शन और फिरोज का विवाद

'हेरा फेरी' को लेकर प्रियदर्शन और फिरोज के बीच विवाद चर्चा में रहा है। प्रियदर्शन ने कहा था कि वह 'हेरा फेरी' के सीक्वल निर्देशित नहीं करना चाहते थे। इस पर फिरोज ने पलटवार कर कहा था "प्रियदर्शन ने मेरे पिता और मुझे नीचे गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वह फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग का निर्देशन करने के हमारे प्रस्ताव को ठुकराने की बात कैसे कर सकते हैं, जबकि उन्होंने पहली फिल्म भी पूरी नहीं की थी।"

फ्रैंचाइजी

'हेरा फेरी' के बारे में जानें

'हेरा फेरी' साल 2000 में रिलीज हुई थी, जो हिट हुई थी, वहीं दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था। पहली फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे। दूसरे पार्ट का निर्देशन दिवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।