Page Loader
'हाउसफुल 5' का ट्रेलर जारी, किलर कॉमेडी लेकर आए अक्षय कुमार

'हाउसफुल 5' का ट्रेलर जारी, किलर कॉमेडी लेकर आए अक्षय कुमार

May 27, 2025
02:07 pm

क्या है खबर?

जब से लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ सहित कई दिग्गज सितारों की टोली नजर आएगी। 'हाउसफुल 5' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। आखिरकार अब निर्माताओं ने 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर जारी कर दिया है।

ट्रेलर

लोगों को पसंद आया फिल्म का ट्रेलर 

'हाउसफुल 5' की कहानी कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर है। अक्षय इस बार किलर कॉमेड लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। हमेशा की तरह सभी कलाकार की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त सिनेमाघरों में 2 वर्जन के साथ रिलीज होगी और दोनों में अलग-अलग हत्यारे होंगे। पहले भाग का नाम 'हाउसफुल 5' और दूसरे भाग को 'हाउसफुल 5A' रखा गया है।

कलाकार

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर 

'हाउसफुल 5' में फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे, वहीं नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'हाउसफुल 5' के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।

फ्रैंचाइजी

'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी के बारे में 

'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा है। 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। 'हाउसफुल 3' का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं 'हाउसफुल 4' के निर्देशक फरहाद सामजी थे। 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010, दूसरी 2012, तीसरी 2016 और इसकी चौथी किस्त 2019 में आई थी। अब दर्शक 'हाउसफुल 5' का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।

हाउसफुल 5

फिल्म के 2 गाने हो चुके हैं रिलीज 

बीते 30 अप्रैल को निर्माताओं ने 'हाउसफुल 5' का टीजर जारी किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। हालांकि, कुछ दिन बाद फिल्म के टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया। दरअसल, 'मोफ्यूजन स्टूडियोज' ने 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं पर कॉपीराइट का आरोप लगाया था। हालांकि, 'हाउसफुल 5' का टीजर अब यूट्यूब पर दिख रहा है। बता दें फिल्म के अब तक 2 गाने 'लाल परी' और 'कयामत' रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट