सिद्धार्थ आनंद ने फिर मिलाया शाहरुख खान से हाथ, संभाली 'किंग' के निर्देशन की कमान
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा। 'पठान' और 'जवान' के बाद उनकी पिछले साल आई फिल्म 'डंकी' भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। आइए बताते हैं इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा।
मार्च, 2025 में शुरू होगी शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंग' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। 'पठान' (2023) के बाद यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग है, जिसे लेकर प्रशंसक खूब उत्साहित हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च, 2025 में शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है 'किंग' में अभिनेता अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। अभय वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
सुहाना खान भी है इस फिल्म का हिस्सा
फिल्म 'किंग' इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए शाहरुख पहली बार अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ काम करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। ईद पर शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज हुए काफी समय हो गया है। ईद पर किंग खान की आखिरी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।