
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'रेड 2' की पकड़ बरकरार, 100 करोड़ रुपये की ओर कमाई
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है और पहले दिन से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म का खुमार दर्शकों का सिर चढ़कर बोल रहा है।
भारत में इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर है। आइए जानें 'रेड 2' ने सातवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
भारत में अब तक कमाए 90.50 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने रिलीज के सातवें दिन 4.75 करोड़ रुपये कमाए। अब भारत में इसकी कमाई 90.50 करोड़ रुपये हो गई है।
'रेड 2' ने 19.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन यह 12 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 18 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
चौथे दिन इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 7.5 करोड़ रुपये कमाए। छठे दिन इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
रेड 2
'रेड' का सीक्वल है 'रेड 2'
'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' की दूसरी किस्त है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
'रेड 2' के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है। इसमें अजय की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।