Page Loader
सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर जारी, करण जौहर ने बताई कहानी 
'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

सारा अली खान की 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर जारी, करण जौहर ने बताई कहानी 

Mar 01, 2024
03:23 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 15 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। इसके बाद सारा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में दिखाई देंगी। इस फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। अब करण जौहर ने 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें वह फिल्म की कहानी बताते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐ वतन मेरे वतन

4 मार्च को जारी किया जाएगा ट्रेलर 

टीजर में 22 साल की उषा की कहानी दिखाई गई है, जिसने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों को चकमा देने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाया था। करण ने भारत के उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी बेहतरीन कहानियां अभी तक अनकही हैं। उन्होंने 'राजी' की सहमत सैयद और 'शेरशाह' के कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया। इसके साथ करण ने बताया कि 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर 4 मार्च को जारी किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर आया सामने