LOADING...
सारा अली खान की 'मर्डर मुबारक' से तमाम सितारों की पहली झलक आई सामने, यहां देखें 
'मर्डर मुबारक' से तमाम सितारों की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

सारा अली खान की 'मर्डर मुबारक' से तमाम सितारों की पहली झलक आई सामने, यहां देखें 

Feb 29, 2024
02:28 pm

क्या है खबर?

होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मर्डर मुबारक' पिछले लंबे वक्त से लगातार चर्चा में है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म डिंपल कपाड़िया, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों सजी है। टिस्का चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। सारा से करिश्मा तक, अब निर्माताओं ने 'मर्डर मुबारक' से तमाम सितारों की पहली झलक सामने आई है।

मर्डर मुबारक

कब और कहां होगा 'मर्डर मुबारक' का प्रीमियर

'मर्डर मुबारक' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 15 मार्च, 2024 से होगा। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'दिल्ली की पॉश गलियों में हुआ है कत्ल और ये है हमारे 7 अरोपी। कौन है असली कातिल?' OTT प्लेटफॉर्म ने अन्य पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'गॉसिप की तितली से लेके रंगीन कलाकार तक, ये संदिग्ध कई रंगों में आते हैं। आखिर किसने किया है मर्डर?'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

ट्विटर पोस्ट

देखिए 'मर्डर मुबारक' के अन्य पोस्टर