'भूल भुलैया 4' में होगी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की एंट्री? भूषण कुमार ने बताया
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में अक्षय कुमार नजर आए थे और दूसरे भाग में कार्तिक ने उनकी जगह ली।
हाल ही में निर्देशन अनीस बज्मी ने बताया था कि इस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त बन रही है।
अब खबर है कि 'भूल भुलैया 4' में अक्षय की एंट्री हो सकती है।
रिपोर्ट
सबकुछ कहानी पर निर्भर करता है- भूषण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'भूल भुलैया 4' में अक्षय भी नजर आ सकते हैं। साथ ही दूसरी किस्त में नजर आईं कियारा आडवाणी भी चौथी किस्त की स्टार कास्ट में शामिल होंगी।
निर्माता भूषण कुमार ने भी इसके कुछ संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, "सबकुछ कहानी पर निर्भर करता है। सभी को एक साथ लाना तभी सार्थक होगा, जब कोई ठोस कहानी हो।"
भूषण ने अक्षय की मौजूदगी की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया।
भूल भुलैया 3
तृप्ति डिमरी के साथ बनी है कार्तिक की जोड़ी
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने अब तक 148.50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा भाग है। इस फिल्म का सीक्वल 2022 में आया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।