Page Loader
अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक, लंबे समय से एक हिट की तलाश में ये सितारे
बॉलीवुड के इन सितारों को हिट का इंतजार

अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक, लंबे समय से एक हिट की तलाश में ये सितारे

Nov 01, 2024
07:32 am

क्या है खबर?

आने वाले दिनों में कई बड़े सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक कई सितारे इस सूची में शुमार हैं। पिछले काफी समय से बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के सितारे गर्दिश में हैं और वे कड़ी मेहनत और अपने किरदारों के लिए वाहवाही बटोरने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रहे हैं। आइए उन सिताराें के बारे में जानें, जो लंबे समय से एक हिट के इंतजार में हैं।

#1

अक्षय कुमार

अक्षय की एक समय 90 के दशक में लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। हालांकि, फिर उन्होंने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी। 2021 से वह अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जब उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज हुई थी। इसके बाद 'सम्राट पृथ्वीराज' से लेकर 'बड़े मियां छोटे मियां' तक अक्षय की 8 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। उनकी पिछली फिल्म 'खेल खेल में' भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी।

#2

कंगना रनौत

कंगना रनौत पिछले कुछ समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें अपनी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। इसके निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना की पिछली फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी। इससे पहले आई 'धाकड़', 'थलाइवी', 'पंगा' और 'जजमेंटल है क्या' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था।

#3

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। हालांकि, उनकी यह फिल्म हिट हो भी गई तो भी इससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिलने वाला, क्योंकि फिल्म में उनका बड़ा रोल नहीं है। उनकी पिछली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इससे पहले आई 'गणपत' की वजह से भी निर्माताओं को खूब नुकसान हुआ। इससे पहले आई टाइगर की 'हीरोपंती 2' का भी ऐसा ही हाल हुआ था।

#4 और #5

आमिर खान और अर्जुन कपूर

आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं भरा था। इससे पहले आई उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' भी पिट गई थीञ उधर पिछले कुछ समय में 'पानीपत' से लेकर 'भूत पुलिस', 'सरदार का ग्रैंडसन', 'कुत्ते' और 'द लेडी किलर' जैसी कई फ्लॉप फिल्में दे चुके अर्जुन कपूर को 'सिंघम अगेन' से बड़ी उम्मीदें हैं। इसमें वह विलेन बने हैं।

जानकारी

सैफ अली खान

सैफ अली खान को भी लंबे समय से एक सफल फिल्म की दरकार है। पिछली बार उन्हें 'देवरा' में देखा गया और इसने भी कुछ कमाल नहीं किया। इससे पहले उनकी 'आदिपुरुष', 'विक्रम वेधा', 'बंटी बौर बबली 2' और 'भूत पुलिस' भी फ्लॉप हो गई।