Page Loader
'ऐ वतन मेरे वतन' का मुख्य गाना जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
'ऐ वतन मेरे वतन' का मुख्य गाना जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

'ऐ वतन मेरे वतन' का मुख्य गाना जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Mar 05, 2024
12:54 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान की 1 हफ्ते के अंतराल में 2 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जहां अभिनेत्री फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आएंगी तो वहीं उनकी आगामी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' भी पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। 4 फरवरी को 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर जारी किया गया था। अब फिल्म का मुख्य गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसे रोमी ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल दारब फारूकी ने लिखे हैं।

ऐ वतन मेरे वतन 

अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठातीं उषा की कहानी है 'ऐ वतन मेरे वतन' 

'ऐ वतन मेरे वतन' का प्रीमियर 21 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में 22 साल की उषा की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों को चकमा देने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाया था। इमरान हाशमी भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट