Page Loader
रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, रोकी गई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग 
रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, रोकी गई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग 

Jan 10, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। दोनों सितारे आज यानी 10 जनवरी को मुंबई में 'सिकंदर' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले रश्मिका हाल ही में गंभीर चोट का शिकार हो गई हैं।

रिपोर्ट

जल्द सेट पर वापसी करेंगी रश्मिका

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका को जिम में वर्कआउट करते हुए चोट लग गई है, जिसके चलते 'सिकंदर' की शूटिंग रोक दी गई है। डॉक्टरों ने अभिनेत्री को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। रश्मिका के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेत्री जल्द ही ठीक हो जाएंगी और सेट पर वापस आएंगी। वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। आखिरी शेड्यूल के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में भव्य सेट तैयार पहले से है।

सिकंदर

कब रिलीज होगी 'सिकंदर'?

इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। 'सिकंदर' में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान का धाकड़ अवतार दिखा।