सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, देखिए पोस्टर
क्या है खबर?
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'मिसेज' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' (2021) की रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
'मिसेज' का प्रीमियर अब तक पाम स्प्रिंग्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, हवाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।
अब 'मिसेज' से सान्या की झलक सामने आ चुकी है।
मिसेज
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'मिसेज' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
इस फिल्म का निर्देशन आरती कडव ने किया है तो वहीं पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और ज्योतिदेश पांडे इस फिल्म के निर्माता हैं।
सान्या के अलावा 'मिसेज' में निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
बता दें सान्या को इन दिनों 'बेबी जॉन' में देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने कैमियो किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Long-awaited Hindi remake of acclaimed Malayalam film #TheGreatIndianKitchen titled #Mrs.
— OTT Selects (@OTTSelects) January 9, 2025
Premieres soon on @Zee5India 📺
*ing @SanyaMalhotra07 in the lead role
Directed by @AratiKadav 🎬 pic.twitter.com/YatZCpU49O