
'कराटे किड: लीजेंड्स' से जुड़े अजय देवगन और उनके बेटे युग, करेंगे ये काम
क्या है खबर?
इन दिनों अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। 1 मई को रिलीज हुई उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अब अजय पहली बार अपने बेटे युग देवगन के साथ काम करने जा रहे हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी हॉलीवुड की आगामी फिल्म 'कराटे किड: लीजेंड्स' में साथ काम कर रही है।
दरअसल, अजय और युग इस फिल्म के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देने वाले हैं।
आवाज
कब रिलीज होगी फिल्म?
'कराटे किड: लीजेंड्स' के हिंदी संस्करण में अजय देवगन मिस्टर हान की आवाज बनेंगे, जबकि उनके बेटे युग को ली फॉन्ग की आवाज के रूप में सुना जा सकेगा।
मिस्टर हान की भूमिका जैकी चैन ने निभा रहे हैं, वहीं ली फॉन्ग के किरदार के लिए बेन वांग को चुना गया है।
यह फिल्म 30 मई को रिलीज होगी। इसे आप हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AJAY DEVGN - YUG DEVGAN LEND THEIR VOICES TO 'KARATE KID: LEGENDS' *HINDI* VERSION – 30 MAY 2025 RELEASE... In a groundbreaking collaboration, #SonyPicturesEntertainmentIndia has brought together #AjayDevgn and his son #YugDevgan for the #Hindi version of #KarateKid: #Legends.… pic.twitter.com/1CTNrjosKN
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2025