
'सांवरिया' के हीरो बनते-बनते रह गए प्रतीक बब्बर, बोले- मैं तब नशा मुक्ति केंद्र में था
क्या है खबर?
रणबीर कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'सांवरिया' से की थी और पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए निर्देशक की पहली पसंद रणबीर नहीं थे।
हाल ही में अभिनेता प्रतीक स्मिता बब्बर ने बताया कि रणबीर से पहले इस फिल्म का प्रस्ताव उन्हें मिला था, लेकिन किसी वजह से उन्हें इसका प्रस्ताव ठुकराना पड़ा।
क्या थी वो वजह, आइए जानते हैं।
फिल्म का प्रस्ताव
प्रतीक को 18 की उम्र में मिला था 'सांवरिया' का प्रस्ताव
बॉलीवुड बबल से प्रतीक ने कहा, "संजय लीला भंसाली ने मुझे अपनी फिल्म 'सांवरिया' का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उस समय मैं नशा मुक्ति केंद्र में था और मैं 18 साल का था। भंसाली ने मेरे घर वाले नंबर पर कॉल की थी। उन्हें नहीं पता था कि मैं नशे की लत से जूझ रहा था और मुझे नहीं लगता कि शायद उन्हें मेरी उम्र के बारे में पता होगा। उस समय मैं अपने नानी-नानी के साथ रह रहा था।"
खुलासा
प्रतीक को नहीं थी कोई खबर
प्रतीक बोले, "मुझे एक या दो साल बाद पता चला। मेरे नानाजी ने मुझसे कहा कि संजय लीला भंसाली ने अपनी पिक्चर के लिए फोन किया, लेकिन तुम तब अस्पताल में थे।"
प्रतीक के जन्म के बाद उनकी मां स्मिता पाटिल की इतनी तबीयत खराब हो गई थी कि वो ठीक नहीं हो पाईं और उनका निधन हो गया। मां के जाने के बाद प्रतीक 1 महीने के भी नहीं थे और तब उनका पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया था।
हालत
"नाना-नानी ने मुझे बड़े बुरे हाल में देखा"
प्रतीक आगे कहते हैं, "नाना-नानी ने पिछले कुछ सालों में मेरा सबसे बुरा हाल देखा है। मैं नशे की लत में डूबा हुआ था। मेरी नानी मुझे नशे की लत में डूबा हुआ देखते हुए ही इस दुनिया से चल बसीं। मुझे इस बात का बड़ा अफसोस है। काश वो देख पातीं कि मैं आज किस तरह का इंसान बन गया हूं।"
प्रतीक को अपनी मां के प्यार की कमी इतनी खली थी कि वह ड्रग्स में डूब गए थे।
पहली फिल्म
प्रतीक ने इस फिल्म से रखा था अभिनय की दुनिया में कदम
बता दें कि प्रतीक को बचपन से ही मां का प्यार नहीं मिला है और शायद इसलिए वो अपनी मां को बहुत याद करते हैं। उनसे जुड़े वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। उन्होंने अपने नाम के आगे अपनी मां का नाम भी इसलिए ही जोड़ा है।
अभिनेता ने साल 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में एक सहायक भूमिका से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में थीं।